3. ABRUPT, rough अचानक, रूखा - यह आदमी अचानक ही कुछ बोल पड़ता है
।
4. ABSENT MINDEDजिसका मन ध्यान वहाँ नहीं है जहाँ होना चाहिए । शरीर उपस्थित पर मन अनुपस्थित ।
5. ABSORBEDअपने विचारों में डूबा हुआ / खोया हुआ ।
4. ABSENT MINDEDजिसका मन ध्यान वहाँ नहीं है जहाँ होना चाहिए । शरीर उपस्थित पर मन अनुपस्थित ।
5. ABSORBEDअपने विचारों में डूबा हुआ / खोया हुआ ।
6. ABSORBED, alternating with frivolity कभी गंभीरता से विचार मग्न और कभी
फूहड़ ।
7. ABSORBED , as to what would become of him गहरी सोच में डूबा हुआ है मानो
सोच रहा हो कि उसका क्या होने वाला है । अपने भविष्य के प्रति शंकित रहता है
।8. ABSTRACTION of mindकिसी विषय पर गहराई से सोचते समय मन किसी दूसरे विषय पर सोचने लगता है ।
9. ABUSIVEगाली देना , अनुचित व्यवहार करने वाला ।
10. ACTIVITY desires, fruitlessबिना किसी उद्देश्य के कुछ करते रहना ।
11. ADMONITION aggडाँटने / समझाने का उल्टा प्रभाव पड़ना , उपदेश से /सलाह से बिगड़ना ।
12. AFFECTATIONप्रभाव बनाने के लिए बढा चढा कर पेश करना । अपनी योग्यता पदवी , सामाजिक / राजनीतिक /आर्थिक स्थिति का झूठा दिखावा करना ।
13. AFFECTIONATEबहुत प्यारा , स्नेह से भरपूर । ऐसा व्यक्ति जो अपने व्यवहार और स्नेह से हर किसी का चहेता बन जाता है और दूसरे बरबस ही उसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं ।
14. AMUSEMENT ,averse toमन लुभाने वाले खेल या काम में रूचि नहीं । मनोरंजन का साधन अच्छा नहीं लगता ।
15. AMUSEMENT, desire forकिसी भी तरह के मनोरंजन की इच्छा रखना ।
16. ANGER, absent persons while thinking of them, atअनुपस्थित व्यक्ति पर गुस्सा ।
17. ANGER , interruption fromरूकावट से,कार्य बाधित होने से गुस्सा ।
18. ANGER, touched whenमानसिक /शारीरिक स्पर्श से , छूने से गुस्सा । किसी के व्यवहार से मन को ठेंस पहुँचना ।
19. ANGER object are not in their proper placeचीजें जहाँ उनका स्थान है वहाँ नहीं रहने पर गुस्सा होना ।
20. ANGER refused ; when things he wants areजिन चीजों की उसे जरूरत है उसे मना करने पर गुस्सा होना ।
21. ANGER spoken to whenबात करते समय गुस्सा हो जाना ।
22. ANSWERING,monosyllables,inएक दो शब्दों में उत्तर देना ।
23. ANSWERING , repeats the question firstजवाब देने से पहले वह प्रश्न को स्वयं दोहराता है ।
24. ANXIETYकिसी अनिश्चित भय से चिंता , व्याकुलता , क्या होगा ? कैसे होगा ?
25. ANXIETY alternating with indifferenceकभी बहुत चिंता और कभी कोई मतलव ही नहीं ।
26. ANXIETY business aboutअपने काम काज की चिंता ।
27. ANXIETY children about hisअपने बच्चों की चिंता ।
28. ANXIETY expected of him , when anything is जब किसी चीज के लिए उससे लोगों ने उम्मीदें लगा रखी हैं तो पता नहीं वह पूरा कर पाएगा या नहीं , इसलिए वह चिंतित रहता है।
29. ANXIETY others forदूसरों की चिंता करना ।
30. ANXIETY , pains ,from theदर्द के कारण चिंतित होना ।
31. AVARICEअपनी वस्तु दूसरों को नहीं दे पाना परंतु दूसरों से पाने की आशा करना ।
32. ASKING for nothingकुछ नहीं माँगता है ।
33. AGORAPHOBIAभीडसेडर
34. AIR CASTLESहवाईकिलेबनाना
35. AMBITION LOSS OF महत्वकाक्षांकीकमी
36. AMOROUS कामुक , प्रणवसंबधी
37. ANGUISHमानसिकवेदना
38. ANNOYANCE खीझ , झुझँलाहट
39. ANIMATIONउत्साह
40. ANTAGONISM WITH HERSELFस्वयँकीविरोधी
41. ANTHROPHOBIAमानवसमाजसेभय फ़
42. ANTICS PLAYSअदभुदहरकतेकरनायाखेलना
Very very nice
ReplyDeleteVery very nice
ReplyDeleteVery very nice
ReplyDeleteVery very nice.
ReplyDeleteSp1895493@gmail.com
ReplyDeleteIncomplete,though very useful.
ReplyDeleteThanks all of you
ReplyDelete