Tuesday, 7 July 2015

#स्वक्ष भारत अभियान :-

आदरणीय
प्रधान मंत्री जी !

#स्वक्ष भारत अभियान को शहर में पूरा करने हेतु कृपया ध्यान दें......

प्रधान मंत्री जी !

    शहर अथवा गाँव के बाजार में किराये-दारी पर दुकान करने वाले लोगों मे से लगभग 75%प्रतिशत दुकानदारों को मकान मालिक ने शौचालय उपलब्ध नहीं करवाया है, क्या कोई कानून है जिसमे किराया पर दूकान वही दे सकता जो किराये -दारों को पानी और शौचालय
की सुबिधा सुनिश्चित करे ,सुबिधा न होने और सरकार द्वारा सुलभ शौचालय की सुबिधा तो केवल शहर में आगंतुक यात्री के लिए ही किसी तरह हो पाती है या उसमे भी कम पड़ जाता है ,मेरा ये सरकार से निवेदन है कि जितने भी मकान मालिक अपनी दुकान किराए पर दिए हैं दुकान से पैसा कमा रहे हैं ,वो किरायेदारों को पानी और शौचालय जरुर उपलब्ध कराएँ ताकि दुकानदारों को खुले में शौच न करना पड़े ।

नगर निगम से सर्वे करवाएं ताकि गन्दगी फैलने पर रोक लगे ,उन्हें प्रोत्साहित करें कानून के मुताबिक दण्डित भी करें ।

इस सुबिधा से वंचित सभी दुकानदार आपको आशीर्वाद देंगे ।

धन्यवाद ।

No comments:

Post a Comment